बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के मारौरा खालसा गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने पति सहित पूरे परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने बैराड थाने में की। जहां पुलिस ने सपरिवार मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार नर्मदा पत्नी वीरेन्द्र सिंह धाकड उम्र 28 साल निवासी मारौरा खालसा ने बैराड थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसके पिता घनश्याम धाकड़ निवासी जाखनौद जो कि वर्तमान में गोपालपुर थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। पीडिता ने बताया कि उसकी शादी 2019 में मारौरा खालसा निवासी वीरेन्द्र धाकड जो वर्तमान में विदिशा में पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ है के साथ हुई थी।
शादी के बाद सब ठीक रहा। कुछ दिन बात पूरा परिवार उस पर 5 लाख रुपए दहेज में लाने के लिए दबाव बनाने लगे। जिस पर से पीड़िता ने दहेज लाने में असमर्थ दिखाई तो आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने बैराड़ थाने में की। जहां पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति वीरेन्द्र धाकड, ससुर नक्टूराम धाकड,सास रामकली धाकड,ननद मीना धाकड़, और ननद कमलेश धाकड़ के खिलाफ धारा 498 ए,323,506 3 4 दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।