तैरकर तालाब पार करने की शर्त लगाकर तालाब में उतरा जसवंत, डूब गया, रेस्क्यू जारी- Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के पचीपुरा तालाब से आ रही है। जहां अपने रिश्तेदारों के साथ तालाब में नहाने गया एक युवक तालाब में डूब गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब में गोताखोरों की टीम को तालाब में उतारा। खबर लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार जसवंत आदिवासी उम्र 35 साल निवासी दुल्हारा गांव में एक गमी होने के बाद घाट पर नहाने पचीपुरा तालाब किनारे गए हुए थे। सभी लोग तालाब में नहा रहे थे और जसवंत को अच्छा तैरना आता था। जिसके चलते वह अपने साथियों से तैरकर तालाब को पार करने की शर्त लगाकर तालाब में तैरते तैरते दूर तक चला गया।

जिस पर साथियों ने उसे रोकने के लिए आवाज लगाई तो वह तैस में आगे तैरता चला गया। बताया गया है कि जब वह तैरते तैरते थक गया तो वह तालाब में डूब गया। इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। उपनिरीक्षक अरविंद चौहान पूरे दल और गौताखोरों को लेकर तालाब में पहुंचे। जहां पुलिस की पूरी टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक युवक का कहीं कोई पता नहीं चल सका है।