करैरा। खबर दिनारा थाना के अंतर्गत आने वाले ढांढ गांव से है जहां आज खेत पर युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था। जिसे देख पूरे गांव मे सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पीएम के लिए भेज दिया है वहीं मर्ग कायम कर विवेचना मे ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ढांढ ग्राम निवासी अतुल कुशवाह पुत्र मौजी कुशवाह आज अपने घर से खेत पर जाने की कह कर निकला था। वहीं उसने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब ग्रामीण उस रास्ते से गुजरे तब उन्होंने बॉडी को पेड़ से लटकते हुए देखा, इसकी सूचना उसके घर वालों को और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतारा और पीएम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि अतुल के परिवार मे जमीन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा है। अब अतुल की मौत किन कारणों से हुई है यह तो जांच के बाद ही सिद्ध हो सकेगा फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना मे ले लिया है।