बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बैराड़ गांव से आ रही है। जहां एक 15 वर्षीय किशोरी की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की लाश को निकाला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मंजू पुत्री नरेंद्र रावत उम्र 15 साल निवासी बैराड गांव कल शाम से घर से गायब थी। जिसके चलते परिजनों ने उक्त युवती के गायब होने पर संदेही प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसके चलते पुलिस युवती की तलाश में जुटी थी। तभी खबर मिली कि उक्त युवती की लाश गांव के ही पास कुए में पड़ी हुई है।
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की लाश को कुएं से निकाला। बताया गया है उक्त किशोरी गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया यह भी गया है कि कल दोनों एक कमरे में परिजनों ने पकड़ लिए थे। जिसके चलते परिजनों ने दोनों की जमकर मारपीट की। उसके बाद युवती ने परिजनों के सामने अपमानित होने से बचने के लिए कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती के चेहरे से खून भी निकल रहा था।
जिसके चलते पुलिस पहले तो इस मामले को आॅनर किलिंग की दृष्ठि से देख रही थी। परंतु पत्थर पर खून लगा होने से यह मामला सुसाइड का समझ आया है। जिस पर से पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।