फंदे पर झूलता मिला 20 वर्षीय युवक, तीन बहनों में अकेला था सचिन, कर्ज है कारण- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शहर की देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गौशाला क्षेत्र से आ रही है कि गौशाला में निवास करने वाला 20 वर्षीय युवक सचिन अपने कमरे मे फांसी के फंदे पर लटका मिला। सबसे पहले सचिन को उसकी छोटी बहन ने देखा। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गौशाला निवासी 20 वर्षीय सचिन नामदेव पुत्र कमल नामदेव को आज सुबह उसकी बहन उसे कमरे में उठाने गई तो देखा की उसका भाई सचिन फांसी के फंदे पर लटका है। घबराई बहन ने अपने पड़ोसियों को इस बात की सूचना दी। भागते हुए पडौसी सचिन के कमरे में पहुंचे और सचिन को उतारा और अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने सचिन को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।

पिता गए थे गिरिराज परिक्रमा लगाने, मां गई थी बेटी के पास

बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक युवक सचिन का पिता कमल नामदेव कपड़े बेचने का काम करते है और वह घटना के एक दिन पूर्व ही गिर्राज की परिक्रमा लगाने वृंदावन गए थे। मां अपनी बड़ी बेटी की तबीयत खराब होने के चलते अपनी बेटी के यहां डबरा गई थी घर पर सचिन और उसकी छोटी बहन ही अकेले थे।

तीन बहनों में अकेला भाई था सचिन

बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय सचिन के तीन बहनों में अकेला था,सचिन की दो बड़ी बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है और एक बहन सचिन से छोटी हैं। सचिन को फांसी के फंदे पर सबसे पहले छोटी बहन ने ही देखा था। पड़ोसियों के आने के बाद देहात थाना पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सचिन ने कर्ज के चलते यह प्राणलेवा कदम उठाया है।