यूको बैंक में नाबालिग ने बुजुर्ग की काटी जेब,सीसीटीव्ही के आधार पर नाबालिग की तलाश- Bairad News

NEWS ROOM
बैराड़।
खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के यूको बैंक से आ रही है। जहां एक बुजुर्ग की बैंक में ही एक नाबालिग चोर ने जेब काट ली। जब इस मामले की सूचना वृद्ध ने बैंक प्रबंधन को दी तो उन्होंने कैमरे चेक किए। जिसमें एक नाबालिग किशोर जेब काटते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जहां पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ नगर में आज परमू जाटव उम्र 60 साल यूको बैंक में दोपहर बैंक खाते में जमा पैसे की जानकारी लेने पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि वह टौरिया खालसा गांव का निवासी है। पीड़ित ने बताया कि उसने कुर्ते की ऊपर वाली जेब से किसी अज्ञात चोर ने 6 हजार रुपए निकाल लिए। घटना की शिकायत पीड़ित ने बैराड़ थाना पहुंचकर कर दर्ज कराई है।

बैराड़ थाना पुलिस ने यूको बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें लाल पॉलिथीन लिए खड़े एक नाबालिग युवक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं, सीसीटीवी कैमरे में एक नाबालिग युवक ने परम जाटव के पीछे हाथ में लाल पॉलिथीन लिए खड़ा है और अचानक से उसने पॉलिथीन उठाकर वृद्ध के कंधे पर रखा और जेब से पैसे निकालकर बाहर चला गया। सीसीटीवी कैमरे में नाबालिग के साथ दो अन्य नाबालिग युवक भी देखे गए हैं। बैराड़ थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।