शिवपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले में दो जनपद पंचायत सदस्य तथा 16 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में जनपद पंचायत शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 10 तथा जनपद पंचायत करैरा के वार्ड क्रमांक 25 के जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं।
इसी प्रकार निर्विरोध निर्वाचित सरपंचों में जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत गुरावल, जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत आंकुर्सी, जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत दीगोध, परोडा सड़क, देहरदा सड़क, खैरोना, नेतवास, जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत बीजरी, रामपुरी, खरैह, जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत करारखेड़ा, पारेश्वर, जनपद पंचायत खनियाधाना की ग्राम पंचायत कफार, जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत बरोदी, डाबरदेही, चंदावरा शामिल है।