कांग्रेस नेता ने मेरी पत्नी और दो बेटियों पर कब्जा कर रखा है, सऊदी में बेचने की देता हैं धमकी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मेरी बेटी और मेरी दो नाबालिग बेटी भोपाल के एक कांग्रेसी नेता के कब्जे में है। वह मुझे धमकी देता है और पत्नी और बेटियों को सऊदी मे बेचने की कहता है। मैने मप्र के सीएम और गृह मंत्री को आवेदन दिया है लेकिन अभी तक मेरा परिवार मुक्त नहीं हुआ है,उक्त बात पूरन सिंह राजपूत निवासी भोपाल ने आज शिवपुरी में पत्रकारों से कही। मेरी पत्नी पुरानी शिवपुरी की निवासी हैं इसलिए भोपाल के थाना ऐशबाग पुलिस ने कहा की पहले शिवपुरी जाकर गुमशुदगी की रिर्पोट करा कर आओ इसलिए शिवपुरी आया हूं।

यह आवेदन दिया हैं पूरन सिंह राजपूत ने ग्रहमंत्री को

महोदय
विनम्र निवेदन है कि मैं पूरन सिंह राजपूत आत्मज स्व. श्री हजारीलाल राजपूत, निवासी मकान नंबर 87, गली नंबर 9, महामाई का बाग, ऐशबाग, भोपाल अनुरोध करता हूँ कि मैं एक गरीब व्यक्ति हूँ तथा मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता हूँ। मेरी पत्नी श्रीमती राखी राजपूत एवं दो नाबालिग पुत्रियां रीतू राजपूत आयु 16 वर्ष एवं सुरभि राजपूत आयु 13 वर्ष है।

महोदय जी एच रहमान उर्फ छोटे मियां, पता मकान नंबर 4, इतवारा रोड, मस्जिद के पीछे, भोपाल कांग्रेस का कार्यकर्ताों है। यह व्यक्ति एक असामाजिक एवं बदमाश प्रवृत्ति का है। इसके द्वारा हिन्दू समाज की बहन बेटियों एवं महिलाओं को लव जिहाद में फंसाकर उसके जीवन बर्बाद करने का कार्य किया जाता है।

इसके दो बेटे हैं, एक लड़का वकील है और लड़का जीशान है तथा जीशान आवारागर्दी करता है तथा खुद को बड़ा आदमी बताता है तथा इसी के द्वारा हिन्दू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर लव जिहाद को बढ़ाये जा रहा है और जब कोई प्रकरण दर्ज होता है तो उसका भाई अपनी वकालत के द्वारा जीशान को बचा लेता है।

एच रहमान अपनी दादागिरी के दम पर चौक बाजार के दुकानदारों वसूली की जाती है तथा आये दिन मारपीट करता रहता है। इस प्रकार यह तीनों बाप-बेटे मिलकर पूरे शहर का माहौल खराब कर रहे हैं। 'इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन प्राप्त है तथा कांग्रेस के बड़े बड़े नेता इनको हर बार बचा लेते हैं।

महोदय जी जीशान नाम के द्वारा मेरी पत्नी श्रीमती राखी राजपूत को बहला-फुसलाकर अपने कब्जे में करके रखा है तथा मेरी पत्नी के साथ मेरी दो नाबालिग पुत्रियां रीतू एवं सुरभि भी है। इन तीनों को इसने अपने कब्जे में करके रखा है और जब मैंने जीशान का विरोध किया और अपनी पत्नी व पुत्रियां वापस चाही तो जीशान के द्वारा मुझे कई प्रकार से परेशान करना प्रारंभ कर दिया।

यह व्यक्ति आये दिन मुझे जान से खत्म करवाने, हाथ पैर तुड़वा देने या अपहरण करने की धमकी देता है, तो कभी मुझे बोलता है कि मैं कलेक्टर का पीए हूँ कभी पार्षद बताता है तो कभी मामा शिवराज सिंह चौहान का खास आदमी बताता है और तेरे घर पर बुलडोजर चलवा दूंगा कहता है।

यह मुझे वॉट्सअप पर कई तरह से मैसेज,ऑडियो वीडियो भेज रहा है, जो कि जेहादी मानसिकता को दर्शाते हैं। यह व्यक्ति मेरे घर पर पत्थर फेंकता है और आते-जाते मुझे धमकियां देता रहता है और यह भी कहता है कि मैं तेरी पत्नी व बेटियों को सऊदी में बेचकर करोड़ों रुपये कमाउंगा। इसको इस प्रकार के कृत्यों से में बहुत परेशान हो चुका हूँ। यह व्यक्ति मेरी पत्नी व पुत्रियों के साथ कुछ भी किसी भी प्रकार का गलत काम करके उनका जीवन बर्बाद कर सकता है।

महोदय जी मैंने इस संबंध में कई बार पुलिस थाना ऐशबाग में आवेदन किया गया है तो थाने वाले भी मेरा सहयोग नहीं कर रहे और बोलते हैं कि तुम शिवपुरी जाकर कंप्लेंट करवाओ, तो मैंने शिवपुरी थाने में भी कम्पलेंट की, परन्तु आज तक मेरी पत्नी व पुत्रियां मुझे वापस नहीं मिली हैं, जिसके कारण मैं बहुत परेशान हूँ। मेरे पास इसके सारे वीडियो ऑडियो उपलब्ध है।

अतः माननीय महोदय जी आपसे हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है कि कृपया उन्नत मुस्लिम व्यक्ति एच दमान जीशान तथा इसके वकील भाई के विरूद्ध लव जेहाद, मेरी पत्नी व नाबालिग पुत्रियों को बंधक बनाने, मुझे जान से मारने एवं अन्य प्रकार की धमकियां देने तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम का गलत उपयोग कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करने संबंधी प्रकरण अंतर्गत उचित कार्यवाही कर उसे दंडित करने की कृपा करें तथा मेरी पत्नी व पुत्रियां सकुशल मुझे वापस दिलाने की कृपा करें। मैं आजीवन आपका आभारी रहूँगा।