शिवपुरी। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय पर्यावरण श्रंखला कार्यक्रम अंतर्गत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव अर्चना सिंह की अध्यक्षता में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी शैलेष अवस्थी की उपस्थिति में भदैया कुंड पर फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किये गये।
इस अवसर पर अर्चना सिंह ने अमरूद, नीबू, अशोक, शीशम आदि के पौधे रोपकर उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर को पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन विषय के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी शैलेष अवस्थी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने जन्मदिवस एवं शादी की वर्षगांठ पर पौधे लगाने अथवा पौधे को उपहार स्वरूप देने की परम्परा अपनाकर प्रत्यक्ष तौर पर पर्यावरण संतुलन में अपना योगदान प्रदान कर सकते है।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र चढ़ार, सहायक ग्रेड-03 के प्रहलाद बघेल, समस्त पैरालीगल वालेंटियर, गोपाल राठौर, कपिल धाकड़, अमन बेड़िया, अमित दांगी, गजेन्द्र, मिथुन, ललित, मोहसिन, अभिषेक, कु.सजिया बानो, कु.स्वाति आदि उपस्थित रहें।