चुनाव इफेक्ट:12 कर्मचारियों की शिकायत,हुए ट्रांसफर-पढिए पूरी लिस्ट

Bhopal Samachar
शिवपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत व निकाय चुनाव के दौरान शासकीय कर्मचारी अपने नजदीकियों के चुनाव लडऩे के दौरान किसी तरह का कोई लाभ न पहुंचा सकें तथा आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 12 कर्मचारियों को इधर से उधर कर दिया। जबकि एक शिक्षक को पूर्व में ही अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में शामिल होने की वजह से निलंबित किया जा चुका है।

जिसमें करन वंशकार रोजगार सहायक खनियाधाना को हटाकर शिवपुरी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अटैच कर दिया। इसी क्रम में एएनएम सरिता द्विवेदी को शिवपुरी से हटाकर टीला कलां बदरवास कर दिया। पंचायत सचिव अजब सिंह लोधी को पिछोर से शिकायत निवारण केंद्र शिवपुरी, रामजीलाल लोधी शिक्षक बीएलओ को पिछोर से हटाकर शिवपुरी निर्वाचन यातायात शाखा में कर दिया।

विद्युत विभाग के लाइन हेल्पर मेवालाल कुशवाह को पिछोर से हटाकर पोहरी पदस्थ कर दिया। शिक्षक रघुनाथ जाटव तिलातिली बदरवास को निलंबित कर दिया। पंचायत सचिव सतेंद्र सिंह गौर व कृष्णपाल सिंह गौर वनरक्षक को खनियांधाना से हटाकर एसडीएम कार्यालय शिवपुरी व सीसीएफ कार्यालय शिवपुरी में पदस्थ कर दिया।

इसी क्रम में शिक्षक सुरेंद्र सिंह गौर को खनियाधाना से हटाकर सीसीएफ कार्यालय कर दिया। खनियाधाना के सहायक सचिव प्रमोद शर्मा को हटाकर कोलारस एसडीएम कार्यालय पदस्थ कर दिया।

पंचायत सचिव दिदावली खनियांधाना शंकर सिंह यादव को नरवर पदस्थ कर दिया। बीएलओ सुरेश शर्मा को सुजावनी खनियाधाना से हटाकर डीईओ कार्यालय शिवपुरी तथा भतर सिंह लोधी को खनियाधाना सिनावल कला से पोहरी अटैच कर दिया। वहीं मीटर रीडर धर्मवीर सिंह को खनियाधाना से शिवपुरी पदस्थ कर दिया
G-W2F7VGPV5M