महिला दुकानदार ने मुर्गा बनाने सामान उधार नहीं किया तो लाठियों से जमकर पीट दिया - kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकौदा गांव से आ रही है। जहां एक दुकानदार को मुर्गा बनाने का सामान उधार नहीं देना महंगा पड़ गया। आरोपीयों ने इसी बात को लेकर दुकानदार पर हमला बोल दिया। जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुकानदार को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मंजू देवी पत्नी स्वामी प्रसाद लोधी 54 वर्ष निवासी ग्राम अकौदा ने बताया कि वह ग्राम में ही परचून की दुकान संचालित करती है। रात के समय शत्रु शराब के नशे में मुर्गा बनाने के लिए सामान उधार मांगने आया जिस पर मैंने उसे उधार देने से इंकार कर दिया। इसी बात पर शत्रु ने गाली-गलौंज की व अपने एक साथी के साथ मारपीट कर दी। मामले की शिकायत हमने थाने में की और एमएलसी के लिए बदरवास गए।

यहां से मैं अपने पति के साथ वापस घर लौटकर आई। हम ताला भी नहीं खोल पाए थे तभी वहां पर शत्रु, कृपाल, अजय, विकास आ गए और लाठियों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना के बाद हम दोबारा से थाने गए और यहां से इलाज के लिए अस्पताल आए हैं। जहां महिला का उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
G-W2F7VGPV5M