पोहरी कॉलेज में एमए के फार्म जमा करने की आज अंतिम तारीख, 12:30 बजे तक कॉलेज में लटके रहे ताले, छात्र परेशान

Bhopal Samachar
पोहरी।
जिले में शिक्षा व्यवस्था से किसी अधिकारी या नेता को कोई मतलब नहीं है। जिले में संचालित कॉलेज भगवान भरोसे चल रहे है। यहां न तो स्टाफ समय से कॉलेज पहुंचता है और न ही प्रार्चाय हालात यह है कि दुनिया के अन्य सभी काम तो आपके आसानी से हो जाएगे। परंतु कॉलेज का कोई काम हो तो उसके लिए आपको चक्कर लगाने ही पडेगे।

आज हम बात कर रहे है पोहरी के एकमात्र शासकीय एलएसजीके महाविद्यालय की। जहां आज एमए के फार्म जमा करने की अंतिम तारीख महाविद्यालय में रखी गई थी। जिसके चलते आज सुबह से ही यहां छात्रों की लाईन लग गई। परंतु हालात यह रही कि साढे 12 बजे तक पूरे कॉलेज मेें ताले लटके रहे। जिसके चलते छात्र छात्राएं भीषण गर्मी में परेशान होते रहे। मंत्री सुरेश राठखेडा के ग्रह निवास के पास स्थिति कॉलेज की यह स्थिति है तो पूरे क्षेत्र की क्या हालात होगी यह समझ से परे है। 
G-W2F7VGPV5M