VIP नंबर के चक्कर में साजिद अली को आधे लाख का चूना लगा, ना नंबर मिला ना पैसा वापस- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर की गांधी कॉलोनी के एक व्यक्ति ने वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन सर्च किया। निजी कंपनी का वीआईपी नंबर 7000000000 की सिम मंगाने के लिए ऑनलाइन 49 हजार 999 रुपए का भुगतान कर दिया। सिम नहीं आने पर अपने संग धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ। कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

फरियादी सैयद साजिद अली निवासी गांधी कालोनी शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भारती एयरटेल लिमिटेड कंपनी का ऑनलाइन सिम नंबर 7000000000 बुक किया था। कंपनी में कार्यरत राम मेहता के मोबाइल पर बात हुई और 7000000000 को बुक कर दिया। राम मेहता ने नंबर बुक करने के बाद भारती एयरटेल कंपनी के नाम से टैक्स इन वॉइस पर लिखित बैंक डिटेल जिसमें बैंक का नाम यूनियन बैंक व आईएफसी कोड भेज दिया। उक्त खाते में फोन-पे से 49 हजार 999 रुपए 19 अक्टूबर 2021 को भेज दिए।

राम मेहता ने अपने आफिस का पता वार्ड नं. 23 प्लाॅट नं. 08 मकान नं. 14 राजभवन रोड मालवीय नगर भोपाल बताया लेकिन आज तक ना कोई सिम मिली और ना ही राम मेहता ने कॉल रिसीव किया। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। पुलिस का कहना कि मामले को एक्सपर्ट की मदद से हल करने का प्रयास किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M