थीम रोड: PWD के अदभुत इंजीनियरों का चमत्कार, रोड बनाई फिर खोद डाली - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी को एक नई पहचान देने के मकसद यशोधरा राजे सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल थीम रोड़ से शहर की छवि में सुधार हुआ था परंतु वर्तमान बनकर तैयार हुई इस सड़क को खुद ठेकेदार द्वारा ही खुदवाया जा रहा है कारण स्ट्रीट लाइट के लिए बिछाई जा रही केबल है।

जानकारी के अनुसार शहर के मध्य बनने वाली 13.5 किमी लम्बी थीम रोड जो कि आगरा मुंबई फोर लेन बाईपास रोड़ को शहर के मध्य से होकर जोडती है। 71 करोड़ की लागत से इस ड्रीम रोड़ का कार्य सुपर फास्ट स्पीड में किया गया परंतु मध्य में लगने वाली स्ट्रीट लाइटों को रोशन करने वाली बिजली सप्लाई केवल को दबाने में हुई चूक के कारण ही अब नवनिर्मित सड़क को पुन: खोदकर केवल बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे न केवल आम लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि इस कार्य का भुगतान आखिर किस मद से किया जायेगा अथवा रिवाइज्ड बिल से भुगतान कर दिया जायेगा