बैराड। खबर जिले के बैराड़ थाना अंतर्गत आने वाले रायपुर सकतपुर रोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड से उतर कर गड्ढे में जाकर पलट गई। इस कार में चार लोग सवार थें। इस हादसे में 1 युवक की मौत होने की खबर आ रही हैं वही 3 युवक घायल हो गए। पुलिस ने मामले का मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार बैराड़ निवासी राकेश धाकड़ छोटे भाई नीतेश के साथ नया गांव सतनवाड़ा से जौराई लौट रहा था। उनके साथ दो और लोग कार में सवार थे। तेज रफ्तार कार रायपुर-सकतपुर रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे के बाद लोगों ने घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। चार घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल नितेश धाकड़ को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।