पिछोर। बामौरकला थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को घर वालों ने डांट दिया। नाराज होकर 11-12 फरवरी की दरम्यानी रात 2 बजे घर से गायब हो गई। लड़की अपने मामा के घर पुणे जा रही थी। लेकिन बबीना स्टेशन पर आरपीएफ ने रोक लिया और घर भिजवा दिया।
बामौरकला थाना पुलिस के पास बबीना स्टेशन से आरपीएफ का फोन पहुंचा। बताया कि आपके क्षेत्र की नाबालिग लड़की मिली है जो मामा के लड़के के संग पुणे ट्रेन में बैठकर जा रही थी। बामौरकलां थाना पुलिस पहुंचकर लड़की को संग ले आई। नाबालिग के मामा पुणे में रहते हैं, इसलिए वह घर वालों से नाराज होकर बिना बताए रात में निकल गई थी। बताया जाता है कि नाबालिग ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उसे काफी देर समझाया, इसके बाद वह घर जाने को राजी हुई।