कॉलोनी में भरा हैं गंदा पानी: कभी भी निकल आते हैं सर्प, कभी पैरों में टकराते हैं यह- Badarwas News

NEWS ROOM
संजीव जाट बदरवास।
बरसों से जमा पानी निकासी ना होने के कारण अब हालात यह हो गए हैं कि उक्त पानी में जहरीले जीव जंतु लंबे समय से डेरा जमाए हुए हैं हालात यह की कभी भी किसी के घर में या आम रास्ते पर सर देखने मिल जाते हैं हालात बदरवास नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 स्थित जैन कॉलोनी का है जैन कॉलोनी में बरसों से पानी जमा है जमा पानी में निकासी ना होने के कारण अब जहरीले सर्प पनप रहे है

जिन्होंने कॉलोनी काठी उन्होंने नहीं की पानी निकासी की व्यवस्था

जिन्होंने कॉलोनी बेची उक्त कॉलोनी विक्रेताओं द्वारा कॉलोनी काटने वालों के द्वारा उक्त वार्ड में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की और लगातार उक्त कॉलोनी में मकान बनते चले गए अब हालात यह हैं कि जैन कॉलोनी में पानी लगातार जमा होने के कारण अब उसमें जहरीले सर्प पनप चुके हैं जो वार्ड वासियों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं,प्रतिदिन किसी न किसी के घर में सर्प निकलने के कारण कॉलोनी वासी परेशान है।

इनका कहना है
मैं स्वयं उस वार्ड का निरीक्षण करूंगी और क्या समस्या है उसको देखूंगी ओके समस्या का निराकरण किया जाएगा एवं पानी की व्यवस्था भी बनाई जाएगी
प्रियंका सिंह,CMO नगर परिषद बदरवास
G-W2F7VGPV5M