शिवपुरी। मप्र ऊर्जा विकास निगम द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत ऊर्जा की बचत करने की सलाह दी गई हैं। साथ ही वेबसाईट www.usha.mp.gov.in पर लॉगिन कर इस अभियान से जुडने का आव्हान भी किया गया हैं। मप्र ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री घनश्याम शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि हम प्रदेश के 7 करोड़ लोगों को ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ना चाहिए।
अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए। बल्ब या ट्यूबलाइट के जगह एलईडी या सीएफएल का प्रयोग करना किफायती हैं। बल्ब की तुलना में उतने ही वॉट की टयूबलाइट अधिक प्रकाश देती हैं। कुछ देशों में तो बल्ब का प्रचलन बंद सा होता जा रहा हैं। हमें विद्युत के उपकरण इस्तेमाल करना होगा जो बिजली की बचत करे। स्टार रेटिंग उत्पादों का प्रयोग करे। ऊर्जा की बचत करना भी ऊर्जा का उत्पादन हैं