यहां दुर्घटना बनी भेड़ मालिक के लिए वरदान: गाड़ी में भेड़ें भरकर ले जा रहे थे बदमाश, पलट गई- karera News

NEWS ROOM
करैरा।
कभी-कभी दुर्घटना भी वरदान बन जाती है। दिनारा थाना क्षेत्र में यदि वाहन नहीं पलटता तो चोर अपने मकसद में कामयाब हो जाते और भेडों की चोरी में सफल हो जाते। लेकिन वाहन पलटने से चोर अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए और मौके पर वाहन और भेडें छोड़कर भाग निकले। पुलिस अब भेड चोरों की तलाश में जुटी है।

फरियादी संजीव पुत्र लखन सिंह पाल निवासी उटवाहा ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 24 जनवरी की रात करीब 2 बजे वह अपने घर पर सो रहा था और उसके घर के पीछे रोड किनारे उसकी 10 मटमैले रंग की और एक काले रंग की भेड लाइट के उजाले में बंधी थी। उसी समय उसे भेडों के मिमनयाने की आवाज आई तो उसकी नींद खुल गई और उसने उठकर देखा तो एक सफेद रंग की बुलेरो आरजे 20 सीसी 6682 में अज्ञात चोरों ने चोरी की नियत से उसकी भेडों को खोलकर अपनी गाड़ी में भर लिया।

जिसे देखकर वह चिल्लाया तो चोर भेडों से भरी गाड़ी को दिनारा की तरफ भगा ले गए। सुबह वह भेडों को खोजते-खोजते गांव के प्रेमपाल सिंह के पास पहुंचा तो उसे बताया गया कि जरगवां गांव के पास एक सफेद रंग का वाहन पलटा है। जिसमें भेडें भरी हुई हैं। हमने वहां जाकर देखा तो वह भेडें मेरी थी, जिसे मैंने पहचान लिया। मेरी भेडों की कीमत लगभग 95 हजार रूपए थी। चोर अगर सामने आ जाएंगे तो मैं उन्हें पहचान लूंगा। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।