शिवपुरी। शिवपुरी में रोगियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन शहर और जिले के अन्य भागों में लगातार चोरियां हो रही हैं। योजनाबद्ध ढंग से चोर घरों और विवाह समारोह को निशाना बना रहे हैं। यहां तक कि घरों पर रखी पानी की टंकियां और एसी के पाइप तक चोरी हो रहे हैं। पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि स्मैकियों की यह करतूत है। चोर कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी पुलिस के अधिकांश मामलों में हाथ खाली हैं।
कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों धाकड़ मोहल्ले में हनुमान मंदिर के पास स्थित एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया। फरियादी और उसके परिवार के सदस्य एक दिन पहले गांव गए हुए थे। जब वह लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला और सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर वीवो कंपनी का मोबाइल, एक टीव्ही, डेल कंपनी का लैपटॉप चोरी कर ले गए। वहीं पिछोर थाना क्षेत्र के बाचरौन चौराहे पर रहने वाली एक महिला के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण सहित डेढ़ लाख नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
खास बात यह है कि इस मामले में चोरों ने दिनदहाड़े घर पर हाथ साफ किया। महिला आसिफ खान पुत्री अकील खान ने बताया कि 24 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे मैं अपने परिवार वालों के साथ शिवपुरी वाले घर पर आई हुई थी और जब मैं शाम को लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर में रखे सोने-चांदी के जेबरात अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे।
चोरी गए सामान में टीव्ही, सोने की तीन अंगूठी, तीन बाली सोने की, चांदी की चार पायल, एक इंडेक्स, नगदी डेढ लाख, सोने की खान की रिंग, तीन ङ्क्ष गनल बूस्टर सहित गृहस्थी का सामान चोरी कर ले गए। इस मामले में सीसीटीव्ही कैमरे में घटना रिकॉर्ड हो गई है। जिले में बढ़ती हुई चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को एक सशक्त मुहिम छेड़नी पडेगी।
नक्षत्र गार्डन से हो गया दूल्हे के भाई का मोबाइल चोरी
कोतवाली क्षेत्र क नक्षत्र गार्डन में आयोजित एक विवाह समारोह में दूल्हा म़ुदृल शर्मा के भाई सूर्यांश शर्मा का अज्ञात चोर जेब से मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। मोबाइल की कीमत करीब 1 लाख रूपए बताई जाती है। सूर्यांश पुत्र शरद चंद्र शर्मा निवासी द्वारकापुरी भारतीय विद्यालय के सामने के बड़े भाई मृदुल शर्मा का विवाह ग्वालियर बायपास पर स्थित नक्षत्र गार्डन में आयोजित किया गया था। रात करीब साढे 10-11 बजे के लगभग जब फरियादी सूर्यांश गार्डन के गेट पर आयोजित विवाह कार्यक्रम की रस्मों में भाग ले रहे थे।
तभी किसी ने उनको धक्का मारा और इसी दौरान उनकी जेब से मोबाइल पार हो गया। उन्होंने जब जेब में हाथ डालकर मोबाइल देखा तो वह जेब में नहीं था। इसके बाद विवाह समारोह में अफरा-तफरी का माहौल शुरू हो गया और चोर की तलाश की गई। लेकिन चोर और मोबाइल का कोई पता नहीं चला।
बताया जाता है कि चोर ने मोबाइल को बंद कर दिया था। लेकिन उक्त मोबाइल के विशेष फंक्शन के कारण मोबाइल की लोकेशन ट्रेस हो गई और पुलिस ने संजय कॉलोनी निवासी विक्की उर्फ रहीम शाह को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया। आरोपी के पास से एक अन्य मोबाइल भी बरामद हुआ है।
होटल से दुल्हन का गहनों से भरा बैग गायब
बदरवास कस्बे में स्थित सिल्वर पार्क में आयोजित विवाह समारोह में स्टेज प्रोग्राम के दौरान दुल्हन का ज्वैलरी से भरा बैग अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। अशोकनगर मंडी में पदस्थ एएसआई राहुल खटीक का विवाह बदरवास में सिल्वर पार्क होटल में आयोजित किया जा रहा था। बारात आने के बाद द्वार की रश्में पूरी होने के पश्चात स्टेज कार्यक्रम आयोजित किया। जहां वरमाला होने के बाद ही परिवार के सदस्यों का फोटो सेशन प्रारंभ हुआ। इस दौरान दूल्हे का छोटा भाई आकाश खटीक हाथ में बैग लेकर पहुंचा।
जिसमें दुल्हन के चढ़ावे के गहने थे। बैग हाथ में होने से फोटो फ्रेम खराब होने की संभावना के चलते आकाश ने वह बैग स्टेज के साइड में रख दिया और फोटो खिंचवाने लगा। फोटो खिंचवाने के बाद जब उसने पलट कर देखा तो वहां रखा बैग गायब था। जिसकी उन्होंने खोजबीन की। लेकिन बैग का कोई सुराग नहीं लगा। बैग में एक जोड़ी बाजूबंद, सोने की करधौनी, एक हार, दो मंगलसूत्र, एक जोडी पायजेब कुल 17 तोला सोना था। जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए थी। वहीं रिश्तेदारों द्वारा दी जाने वाली और भी सामग्री उसमें थी। इस तरह कुल 10 लाख रुपए का माल उस बैग में रखा हुआ था।