दारू के नशे में मंदिर में घुसा युवक: प्रसाद मांगा किया इंकार तो मारपीट कर तोड़ दी टांग- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खूबत बाबा मंदिर से आ रही हैं कि खूबत बाबा मंदिर के पास बने चबूतरे पर बैठे युवक से दारू पीकर आए एक युवक ने प्रसाद मांगा तो मना करने पर दारू पीकर आए युवक ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है इस घटना में पीडित युवक की टांग टूट गई। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार संदीप पुत्र रामजीलाल पाराशर उम्र 54 साल निवासी बाबू कट्टार रोड घोसियों की धर्मशाला कमला गंज और संतोष शिवहरे के साथ रविवार की शाम खूबत बाबा मंदिर के पास बने चबूतरे पर बेठा हुआ था,तभी वहां पर खैमंचद धोबी निवासी गुलाब शाह बाबा की दरगाह के पास मंदिर पर शराब पीकर पहुंचा और संतोष से वोला कि प्रसाद दे दो।

संतोश ने कहा कि प्रसाद नहीं है इसी के चलते खैमचंद मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा तब संतोष ने कहा गाली मत दो तो वह डंडा उठाकर संतोष की मारपीट की उसके दोनों पैरों में जगह जगह चोटे है मैंने बीच बचाव कराना चाहा तो खैमचंद ने दो डंडा मेरे में भी मार दिए। जिससे मेरे दाहिने हाथ के अंगूठा में बाये हाथ की कलाई में मुंदी चोटे आई है तथा खैमंचद कह रहा था कि आज के बाद मंदिर पर दिखे तो जान से खत्म कर दूंगा।

फिर मैं व धर्मेन्द यादव टैक्सी से संतोष को लेकर उसके घर शिवपुरी पहुंचे और आज सुबह संतोष को सरकारी अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया बाद में रिपोर्ट करने उसके घर शिवपुरी पहुंचे और आज शुबह संतोष को सरकारी अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया बाद में रिर्पोट दर्ज की।