गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर अपने शौर्य का प्रदर्शन करेगा शिवपुरी का बेटा सुनील कुशवाह- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मे राजपथ पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमे विभिन्न राज्यों की झांकियां, सेना के द्धारा फ्लैग मार्च से लेकर कई मनमोहक कार्यक्रम किए जाते। इसी क्रम में देश के वीर सैनिकों के द्वारा इस वर्ष बाइक पर सवार होकर विभिन्न करतब दिखाएंगे जिसमे शिवपुरी शहर के बेटे सुनील कुशवाह भी अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें सुनील कुशवाह आईटीबीपी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और वर्तमान समय मे लेह लद्दाक मे अपनी सेवाएं देकर देश की सुरक्षा मे अपना योगदान दे रहे हैं। सुनील का जन्म शिवपुरी मे हुआ है इनके पिता का नाम श्री हरि सिंह कुशवाह है, जिनका निवास पुरानी शिवपुरी बड़ा लुहारपुरा मे है। स्कूली शिक्षा मार्डन स्कूल से पास करने के बाद अपनी स्नातक की पढ़ाई साइंस कॉलेज से की।

सुनील मे बचपन से ही देश सेवा के लिए सेना मे जाने का जुनून था। इसी के चलते उन्होंने अपनी परीक्षा और फिजिकल की तैयारी जारी रखी और 2012 मे एसएससी की कठिन परीक्षा पास कर 2013 मे आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर का पद ग्रहण किया। जिसके बाद 2018 मे प्रमोशन मिला और सुनील इंस्पेक्टर बने।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुनील राजपथ पर होने वाली परेड मे वीर सैनिकों के साथ बाइक पर विभिन्न करतब करते हुए नजर आएंगे। इसमे सुनील को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मानव श्रंखला बनाकर पिरामिड को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कार्यक्रम आप लाइव गणतंत्र दिवस की परेड के समय पर देख सकते हैं।