सौतेले पिता और मां ने किया नाबालिग का सौदा, सहरिया परिषद का हंगामा- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी। खबर जिले के कठमई ग्राम से आ रही है जहां एक आदिवासी नाबालिग को उसके सौतेले पिता और मां मोटी रकम लेकर अन्य जाति समुदाय मे बेचना हैं जिसकी शिकायत नाबालिग ने सहरिया विकास परिषद को दी जिसके बाद संस्था के सदस्यों ने कोतवाली थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार ग्राम कठमई जिला शिवपुरी की सहरिया आदिवासी बस्ती में रहने वाली नाबालिग पुत्री शिव सिंह आदिवासी को उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी मां इमरती बाई एवं उसका सौतेला पिता सीताराम जाटव अपने दामाद देवेन्द्र के साथ मिलकर अन्य जाति समुदाय के लोगों से मोटी रकम लेकर बेचना चाहता था। जिसकी सूचना नाबालिग को लगी तब उसने अपने घर को छोड़कर भगना उचित समझा और वह भागकर अपने जीजा के यहाँ घाटीगांव पहुंच गई।

नाबालिग के द्वारा यह सूचना सहरिया विकास परिषद के कार्यकर्ताओं को दी जिस पर संघठन कार्यकर्ताओं द्वारा गंभीरता से लेते हुये कोतवाली थाने मे प्रस्तुत करने का निर्णय लिया। जिसके बाद संघठन के कार्यकर्ता नाबालिग को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।