घर के सदस्यो को कमरो में लॉक किया और अलमारी का लॉक तोड़कर 15 लाख की चोरी- Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
खबर जिले के पोहरी थाना अंतर्गत आने वाले बरखेड़ा गांव से आ रही हैं कि गांव में स्थित एक मकान में बदमाश घुस गए और घर के सदस्यों को उनके कमरे में ही लॉक कर दिया,फिर उसके बाद दूसरे कमरो की आराम से तलाशी ली और घर के एक कमरे में रखी लोहे की अलमारी का लॉक तोंडते हुए 19 तोले सोने के जेबरात गायब कर दिए इन गहनो की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही हैं। पुलिस ने मौका मुआना करने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।

ग्रह स्वामी रामगोपाल पुत्र हरीसिंह यादव उम्र 55 साल नि. बरखेड़ा ने मय अपने भाई धीरज सिंह यादव के उपस्थित थाना आकर पोहरी पुलिस को बताया कि दिनांक 27 जनवरी के करीब सुबह 4 बजे मैं बाथरूम करने के लिए अपने कमरे में से बाहर आया तो मैंने दरवाजा खोला परन्तु दरवाजा बाहर से नहीं खुला तब मैंने अपने लड़के अनिरुद्ध को फोन से बताया कि मेरे कमरे की भी कुन्दी लगी हुई हैं।

फिर मैंने अपने कमरे का दरवाजा हिलाया तो वह बाहर से स्वाफी से बंधा था। फिर मैंने दरवाजे में से बाहर हाथ डालकर स्वाफी की गठान खोल दी। इ सी प्रकार मेरे लड़के का भी दरवाजा स्वाफी से बंद था उसने भी हाथ डालकर स्वाफी की गठाने खेल ली।

फिर हम दोनों कमरों में से बाहर आ गये। हम दोनों मुख्य दरवाजे पर पहुंचे तो देखा कि उसकी जिसको मैंने रात में ताला लगाया था। उसका ताला टूटा हुआ था अलमारी को चेक किया तो उसमें रखे 150000 रुपये व सोना चाँदी का जेवर रखा हुआ था जो करीब 19 तौला था वह नहीं मिला उसे कोई अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़कर चोरी कर लें गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।