3 जिलों की आबकारी की दविश, परमजीत होटल पर पकड़ा अवैध शराब का जखीरा- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पोहरी रोड स्थिति परमजीत होटल से आ रही है। जहां आज तीन जिलों की आवकारी टीम ने कार्यवाही करते हुए होटल से अवैध शराब के जकीरें को बरामद दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 50 हजार की शराब बरामद की है।

जिला आवकारी अधिकारी बीरेन्द्र सिंह धाकड ने जानकारी देते हुए बताया है कि होटल परमजीत पर अवैध शराब बिक रही है। इस सूचना पर पुलिस गुना और ग्वालियर से आवकारी की टीम को बुलाकर इस होटल पर मुखबिर की सूचना पर दविश दी। इस दविश के दौरान वहां होटल के पास में एक कमरे में राजस्थान,यूपी और हरियाणा से लाई गई अवैध शराब भारी मात्रा में रखी हुई मिली।

जिसपर से टीम ने उक्त शराब को जप्त कर अपने कब्जे में लेते हुए मौके से आरोपी रूपसिंह रावत पुत्र बादाम सिंह रावत उम्र 33 साल निवासी सिंह निवास को मौके से पकड़ा। इस आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लगभग 50 हजार रूपए की शराब बरामद की है। बताया जा रहा है यह आरोपी उक्त शराब को अन्य स्टेटों से कम रेट पर खरीदकर यहां बेचता था।

इस कार्यवाही में आवकारी टीम में जिला आवकारी अधिकारी बीरेन्द्र धाकड,उपनिरीक्षक विनीत शर्मा ,तीर्थराज भरद्धाज,नीरज त्रिवेदी,मनीश द्धिवेदी,मोहनीश शर्मा,राहुल गुप्ता,राधाकृष्ण अटेरिया,सतीश जयंत,नगर सैनिक और आवकारी की पूरी टीम उपस्थिति रही।