शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के बडा लुहारपुरा से आ रही है। जहां बीते 24 जनवरी को एक युवक के साथ मारपीट के बाद युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। परंतु आज युवक की लाश उसी के कमरे में मिली है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बड़ा लुहारपुरा में रहने वाले युवक शिवनारायण कुशवाह उम्र 45 साल का शव बुधवार रात को बिस्तर पर पड़ा मिला। पुलिस ने पाटोर का गेट तोड़कर लाश बाहर निकाली। मृतक के भाई विवेक कुशवाह का कहना है कि 24 जनवरी को पड़ोस में रहने वाले ओमकार कुशवाह के घर पर उनकी मां की तेरहवीं थी। शिवनारायण वहां खाना परोस रहा था। तभी वहां पड़ोस में किराए से रहने वाली महिला पिंकी नामदेव, उसकी बेटी ज्योति, भारती, स्वाति सहित एक अन्य युवक अपने कुछ साथियों के साथ आया और सभी ने शिवनारायण के साथ मारपीट की।
मारपीट के बाद शिवनारायण ने डर कर अपनी पाटोर का ताला लगा लिया और उसके बाद बाहर नहीं निकला। परिजनों का कहना है कि शिवनारायण की मौत मारपीट से आई चोटों से हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बचाने आई मां को भी नहीं छोड़ा
जब आरोपी मृतक को पीट रहे थे, तभी उसकी मां धनती बाई उसे बचाने आई। लेकिन आरोपी महिला के साथ भी मारपीट करने लगे। जिस वजह से महिला के हाथों में चोट आई है।
इनका कहना है
युवक बंद कमरे में मिला है। अंदर से ताला लगाया हुआ था। यह दो से तीन दिन से बंद था। जिसके चलते हमने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है। अब हम पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। पीएम रिपोर्ट में क्या आएगा यह जांच के बाद स्पष्ठ होगा।
विकास यादव,थाना प्रभारी देहात