तेंदुए ने किया 23 भेड़ों का शिकार, ग्रामीण दहशत में घरों से नहीं निकल रहा- Badarwas News

Bhopal Samachar
एक्सक्लुसिव/संजीव जाट।
बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढकरोरा की ग्राम खासखेड़ा में ग्राम के भगवत सिह गड़रिया एव रामकृष्ण गड़रिया की भेड़ें बंधी हुई थी तभी रात्रि में तीन बजे तेंदुआ आया चार भेड़ों को शिकार किया एव 19 भेड़ें दहशत से मर गई इस प्रकार 30 भेड़ों में से 23 भेड़ों की मृत्यु हो गई। 

मामले की जानकारी लगते ही बदरवास वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उक्त क्षेत्र में बदरवास वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह तोमर के द्वारा उक्त बीट के डिप्टी रेंजर सहित अपने स्टाफ को भेजा और वहां सतत उक्त तेंदुए को पकड़ने हेतु टीम को लगा दिया गया है वहीं शीघ्र पकड़ने की बात कही जा रही है

दहशत में ग्रामीण
खासखेड़ा में  तेंदुए के द्वारा 23 भेड़ों का शिकार करने के बाद ग्राम की ग्रामीण दहशत में आ गए हैं अब अपने अपने घरों से निकलने की बजाय एक साथ चार लोग निकल रहे हैं क्योंकि कहीं किसी प्रकार से उक्त तेंदुआ हमला कर दें इससे पहले वह तेंदुआ बदरवास के ग्राम घुरबार बिजरोनी एव मेघोनाबड़ा में देखा गया है  वर्तमान में सरसों की फसल बड़ी होने के कारण उक्त तेंदुआ उस में छिप जाता है इसलिए उसे पकड़ने में परेशानी आ रही है लेकिन फिर भी बनवा के द्वारा अपने बन कर्मियों को सतत उक्त ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय कर दिया गया है

आधिकारिक बयान
जानकारी लगते ही हमारे वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई है और उक्त तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि किसी प्रकार की अब आगे कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए सतत हमारी बनवा की टीम क्षेत्र में सक्रिय कर उसको शीघ्र पकड़ने का प्रयास करेगी क्योंकि वर्तमान में यह तो मैं सरसों की फसल बड़ी होने के कारण उसमें आसानी से छुप जाता है जिसके कारण उसे पकड़ने में परेशानी आ रही है लेकिन उसे शीघ्र किया जाएगा 
शैलेंद्र सिंह तोमर 
वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास
G-W2F7VGPV5M