Shivpuri News: कांग्रेस के कैलाश ने किया घटनास्थल से पुलिस का भागता हुआ वीडियो वायरल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस के लिए आज जश्न का दिन है,क्यो कि शिवपुरी पुलिस की मेहनत से अस्पताल से चोरी से हुई नवजात को 24 घंटे में सुरक्षित बरामद कर उसकी मॉ की गोद में सुपुर्द कर दिया है,लेकिन शिवपुरी पुलिस की इस सफलता की पोस्ट सोशल पर हो रही थी उसी बीच पोहरी के कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह ने करैरा पुलिस के भागते हुए का वीडियो वायरल कर दिया।

पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह ने अपनी अधिकृत फेसबुक से करैरा विधानसभा का एक वीडियो वायरल किया है और लिखा है कि करैरा विधानसभा क्षेत्र के गांव छितरी का यह वीडियो चौंकाने वाला है-लाठी‑डंडों से मारपीट के बीच पुलिस बस भाग निकलती है।

क्या यही भाजपा शासित मध्य प्रदेश की पुलिस की जिम्मेदारी है?
महंगी स्कॉर्पियो गाड़ियां मिली हैं, पर जनता की सुरक्षा नहीं, गरीबों से पैसे वसूलना और सत्ता पक्ष के नीचे हफ्ता देना ही प्राथमिकता बन गई है।
मुख्यमंत्री जी हाजिर हो-क्या यही है आपका 'जंगलराज'?
जनता का भरोसा अब सवालों के घेरे में है।