Shivpuri News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तैयारी शुरू, शहर के तीन स्थानों से प्रवेश द्वार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर मे पहली बार बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) का कथा का आयोजन किया जा रहा है। बागेश्वर धाम के महंत की इस कथा की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। इस कथा का श्रीगणेश 23 नवंबर से होगा। 7 दिवसीय इस श्रीमद भागवत पुराण महाकथा में भक्तों की महाकुंभ लगने की संभावना है और प्रतिदिन 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद है।

इसलिए गुरुवार को कार्यक्रम स्थल लुधावली पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कथा स्थल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजकों से चर्चा की। तय किया गया कि अलग-अलग तीन प्रवेश द्वार बनाए जाएं। एक प्रवेश द्वार बागेश्वर धाम महंत के लिए आरक्षित रहेगा। दो प्रवेश द्वार इस ढंग से बनाए जाएं कि लोगों को प्रवेश लेने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

23 नवंबर से 30 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मुख्यालय स्थित नर्सरी गार्डन, हवाई पट्टी - के पीछे किया जा रहा है। इस आयोजन में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री  करेंगे। जिला स्तर पर आयोजन होने से प्रशासनिक लोगों का मानना है कि 2 लाख से अधिक लोग प्रतिदिन शामिल होंगे। इसलिए शहर के तीन स्थानों से - प्रवेश द्वार की तैयारी यातायात विभाग द्वारा की गई है।


लुधावली के पास बने हवाई पट्टी वाले स्थल से पहला प्रवेश द्वार रहेगा। दूसरा प्रवेश द्वार हवाई पट्टी के पीछे वाले हिस्से से रहेगा। तीसरा प्रवेश द्वार लुधावली के ठीक सामने से रहेगा। इस प्रवेश द्वार में रूधावली के मुख्य गेट से धीरेंद्र शास्त्री का आना-जाना रहेगा। बाकी सारे लोग प्रतिबंधित रहेंगे। हवाई पट्टी के पहले वाले हिस्से से पैदल जाने वाले श्रद्धालु आ-जा सकेंगे। हवाई पट्टी के दूसरे हिस्से से पिछोर की तरफ से आने वाले श्रद्धालु प्रवेश ले सकेंगे।

इसकी विस्तृत रूपरेखा 3 नवंबर को तय कर दी जाएगी। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने आज मौका मुआयना कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। लोगों को परेशानी मुक्त रखने के लिए वहां बनने वाली भोजनशाला और अन्य स्थलों पर बेहतर रूधावली के पास बने हवाई पट्टी वाले स्थल से पहला प्रवेश द्वार रहेगा। दूसरा प्रवेश द्वार व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों ने दिए।

3 नवंबर से आयोजन, पहले चरण में कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन
आयोजन परिवार से जुड़े हुए समाजसेवी कपिल गुप्ता ने बताया कि आयोजन की शुरुआत 3 नवंबर को कार्यक्रम स्थल पर भूमिपूजन के साथ होने जा रही है। जहां कथा के मुख्य यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता परिवार द्वारा कथा स्थल का वैदिक मंत्रोच्चारण कराया जाएगा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक भूमिपूजन होगा।

एक-दो दिन में फाइनल चार्ट जारी किया जाएगा
आज हमने और एसपी ने कार्यक्रम स्थल कि विकसित की जहां पर बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के संबंध में आयोजकों को दिशा निर्देश दिए और क्या प्रशासनिक व्यवस्थाएं इसमें हो सकती है उस पर भी चर्चा हुई। एक-दो दिन में इसका फाइनल चार्ट जारी कर दिया
जाएगा। रवींद्र चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी