शिवपुरी। अरब सागर में सक्रिय हुए तूफान मौंथा ने शिवपुरी जिले का मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। इस तूफान के कारण बीते रविवार से शिवपुरी जिले के आसमान पर बादलों का राज है,आसमान में छाए बादल पानी बरसा रहे है। सूर्यदेव के उदय नहीं होने के कारण पारा लगातार गिर रहा है। इससे जिले मे ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है जिसके परिणाम स्वरूप बीती रात शिवपुरी की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही है।
बीते गुरुवार को शिवपुरी में रात का पारा 15 डिग्री पर पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे कम था। शिवपुरी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रहा। बीते 24 घंटे की तुलना में अधिकतम पारे में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है, जबकि रात के पारे में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। यानी रात का पारा 16 डिग्री से गिरकर 15 डिग्री पर आ गया है। मौसम केंद्र ने अगले चौबीस घंटे में शिवपुरी जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है।