Shivpuri News: गायत्री कॉलोनी में रहने वाला शिक्षक गायब, पत्नी से हुआ था झगड़ा

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस नगर की गायत्री कॉलोनी में निवास करने वाला एक निजी शिक्षक रविवार को पत्नी से झगड़े के बाद अचानक गायब हो गया। शिक्षक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।  पुलिस ने शिक्षक की पत्नी की शिकायत पर गुमशुदगी कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गायत्री कालोनी निवासी प्रमोद कुमार चौहान उम्र 33 साल मूल रूप से फरीदाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पिछले कई सालों से वह पत्नी के साथ कोलारस में रहकर प्राइवेट कोचिंग करता था।

प्रमोद की पत्नी कृष्णा के अनुसार 26 अक्टूबर को उसका व उसके पति प्रमोद का आपस में किसी बात पर मुंहवाद हो गया। आपसी कहासुनी के उपरांत प्रमोद ने खाना खाया और उसे बिना कुछ बताए रात 10 बजे कहीं चला गए। इसके बाद वह लौट कर घर नहीं आए। 27 अक्टूबर को कृष्णा ने फरीदाबाद फोन लगाकर प्रमोद के बारे में पता किया। इसके अलावा कोलारस में भी उसके बारे में पता किया परंतु जब कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो उसने कोलारस थाने में प्रमोद की गुमशुदगी दर्ज करवाई है।