शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल में आज सुबह 5 बजे 24 घंटे की नवजात बच्ची चोरी होने का मामला सामने आया है। बच्ची चोर महिला कैमरो में कैद हुई है। चोर महिला ने नवजात के परिजनों का विश्वास में लिया और उसके बाद मात्र 4:48 में नवजात को चोरी कर लिया है। महिला पिछले 24 घंटो से इस परिवार की रैकी कर रही थी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने महिला चोर पर 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। 
जानकारी के अनुसार पिछोर क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहने वाली रोशनी आदिवासी का सोमवार-मंगलवार की रात 2 बजे प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया था। रोशनी का यह पहला प्रसव था। बच्ची का वजन 3 किलो 300 ग्राम था और आगे स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रसुता रोशनी को जिला अस्पताल के प्रसुता वार्ड में भर्ती किया गया था। रोशनी के प्रसव के बाद एक महिला इनके संपर्क में आ गई थी।
उक्त महिला लगातार प्रसूता के ननद से बातचीत कर रही थी। प्रसूता की ननद को इस महिला ने बताया कि उनके यहां भी डिलीवरी हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला लगातार प्रसूता रोशनी से बातचीत कर रही थी,उसको चाय भी पिला रही थी और नवजात को लेकर वार्ड में घूम रही थी। महिला चोर ने इस आदिवासी परिवार को पूर्ण विश्वास मे लिया था।
4 मिनट में गायब हो गई नवजात
बुधवार की सुबह 4 बजकर 48 मिनट में महिला चोर नवजात के पास आई है और बच्चा खिलाने के बहाने ही प्रसूता रोशनी ने उसने बच्चा लिया और कहा कि मै अपने पति को बच्चा दिखाना चाहती हूं और बच्चे को लेकर चली गई,उसके बाद वह लौटकर नहीं आई है। जानकारी मिल रही है कि महिला जब नवजात को ले जा रही थी जब प्रसुता वार्ड के बाहर पुराने ओटी के बाहर प्रसूता रोशनी का ससुर महिला चोर से मिला था,महिला जब उसके हाथ में नवजात थी और उसने उसे अपनी साडी से छुपा रखा था। महिला चोर प्रसुता के ससुर से बोली मेरे पति बहार खडे है उसे बुला लाओ,प्रसूता के बुजुर्ग ससुर ने कहा कि मैं उसे कैसे पहचानूगा,इस पर महिला चोर ने कहा कि वह लाल शर्ट पहने है। ससुर उक्त लाल शर्ट पहने आदमी को देखने को चला गया है,मौका मिलते ही महिला चोर अस्पताल से फरार हो गई। कैमरो की चेकिंग मे महिला ने उसकी मॉ से नवजात को 4 बजकर 48 मिनट पर लिया और अस्पताल के बाहर लगे कैमरो में वह 4 बजकर 52 मिनट मे बहार आई है।
घटना के 20 मिनट बाद पता चला महिला फरार हो गई
प्रसुता रोशनी ने जब लगभग 50 मिनिट बाद देखा कि उक्त महिला दिख नहीं रही है। उसने अपने स्तर पर जानने का प्रयास किया उसके बाद भी वह नहीं दिखी,प्रसूता ने तत्काल ड्यूटी नर्स को घटना की जानकारी दी। उक्त घटना के बाद लगभग 40 मिनट बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना के मात्र 5 मिनिट अस्पताल पहुंच गइ्र्र् थी। घटना के सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से पड़ताल की।
महिला का फोटो प्रसुता वार्ड की गैलरी मे बच्चा गोद में लिए कैद हुई है। महिला काली साड़ी पहने है और उसकी उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच मे है। महिला के जो फोटो कैमरो में कैद हुए है उसमें उसके एक हाथ में वेनर्डूला भी लगा है इससे प्रतीत होता है कि महिला की भी तबीयत खराब थी और वह भी अस्पताल में अपना इलाज करा रही थी। महिला की अंतिम लोकेशन ठंडी सडक पर लगे कैमरो में कैद हुई है।
  
जानकारी के अनुसार पिछोर क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहने वाली रोशनी आदिवासी का सोमवार-मंगलवार की रात 2 बजे प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया था। रोशनी का यह पहला प्रसव था। बच्ची का वजन 3 किलो 300 ग्राम था और आगे स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रसुता रोशनी को जिला अस्पताल के प्रसुता वार्ड में भर्ती किया गया था। रोशनी के प्रसव के बाद एक महिला इनके संपर्क में आ गई थी।
उक्त महिला लगातार प्रसूता के ननद से बातचीत कर रही थी। प्रसूता की ननद को इस महिला ने बताया कि उनके यहां भी डिलीवरी हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला लगातार प्रसूता रोशनी से बातचीत कर रही थी,उसको चाय भी पिला रही थी और नवजात को लेकर वार्ड में घूम रही थी। महिला चोर ने इस आदिवासी परिवार को पूर्ण विश्वास मे लिया था।
4 मिनट में गायब हो गई नवजात
बुधवार की सुबह 4 बजकर 48 मिनट में महिला चोर नवजात के पास आई है और बच्चा खिलाने के बहाने ही प्रसूता रोशनी ने उसने बच्चा लिया और कहा कि मै अपने पति को बच्चा दिखाना चाहती हूं और बच्चे को लेकर चली गई,उसके बाद वह लौटकर नहीं आई है। जानकारी मिल रही है कि महिला जब नवजात को ले जा रही थी जब प्रसुता वार्ड के बाहर पुराने ओटी के बाहर प्रसूता रोशनी का ससुर महिला चोर से मिला था,महिला जब उसके हाथ में नवजात थी और उसने उसे अपनी साडी से छुपा रखा था। महिला चोर प्रसुता के ससुर से बोली मेरे पति बहार खडे है उसे बुला लाओ,प्रसूता के बुजुर्ग ससुर ने कहा कि मैं उसे कैसे पहचानूगा,इस पर महिला चोर ने कहा कि वह लाल शर्ट पहने है। ससुर उक्त लाल शर्ट पहने आदमी को देखने को चला गया है,मौका मिलते ही महिला चोर अस्पताल से फरार हो गई। कैमरो की चेकिंग मे महिला ने उसकी मॉ से नवजात को 4 बजकर 48 मिनट पर लिया और अस्पताल के बाहर लगे कैमरो में वह 4 बजकर 52 मिनट मे बहार आई है।
घटना के 20 मिनट बाद पता चला महिला फरार हो गई
प्रसुता रोशनी ने जब लगभग 50 मिनिट बाद देखा कि उक्त महिला दिख नहीं रही है। उसने अपने स्तर पर जानने का प्रयास किया उसके बाद भी वह नहीं दिखी,प्रसूता ने तत्काल ड्यूटी नर्स को घटना की जानकारी दी। उक्त घटना के बाद लगभग 40 मिनट बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना के मात्र 5 मिनिट अस्पताल पहुंच गइ्र्र् थी। घटना के सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से पड़ताल की।
महिला का फोटो प्रसुता वार्ड की गैलरी मे बच्चा गोद में लिए कैद हुई है। महिला काली साड़ी पहने है और उसकी उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच मे है। महिला के जो फोटो कैमरो में कैद हुए है उसमें उसके एक हाथ में वेनर्डूला भी लगा है इससे प्रतीत होता है कि महिला की भी तबीयत खराब थी और वह भी अस्पताल में अपना इलाज करा रही थी। महिला की अंतिम लोकेशन ठंडी सडक पर लगे कैमरो में कैद हुई है।
