इंदौर में शिवपुरी के योग का परचम फहराया,स्टेट लेवल टूर्नामेंट में 11 मेडल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के योग के छात्र-छात्राओं ने दौर में 25 और 26 अक्टूबर 2025 को आयोजित हुई 43वीं राज्यस्तरीय तियोगिता में 11 मेडल जीत का शिवपुरी का परचम फहराया। इन 11 मैडल में पांच गोल्ड मेडल, पांच सिल्वर मेडल जबकि एक ब्रांज मेडल गामिल है। प्रतियोगिता में शिवपुरी के 1 विद्यार्थियों ने जिले का प्रतिनिधित्व किया था। टीम के साथ योग प्रशिक्षक मनीष राठौर, महिला प्रशिक्षक के रूप में अंजुल कटारे गए।

किसने कौन सा मेडल किया प्राप्त
वैष्णवी शिवहरे, रिया लक्षकार,वैष्णवी दीक्षित, ईशु कौरव, रोशनी प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीते। वहीं रितु सोलंकी, गुलशन कुशवाह, निखिल कुशवाह, सुदर्शन सेन, रविन्द्र मलावारिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पांच सिल्वर मेडल जीते।

इसके अलावा देविका शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेडल जीतने वाले इन बच्चों को मंगलम सचिव राजेंद्र मजेजी, डा अजय खेमरिया एवं मंगलम के सभी पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे, जिला योग प्रभारी कपिल दुबे, योग गुरु रघुवीर पाराशर, अजय बाथम एवं समस्त पदाधिकारी ने बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।