पोहरी। क्षेत्र में खाद संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार  सुबह खाद के लिए टोकन (कूपन) लेने पहुंचे किसानों में तब हड़कंप मच गया जब उन्हें बताया गया कि जो किसान 5 बजे से लाइन मे लगे थे उनको खाद के कूपन पहले ही बांट दिए गए हैं। इस बात से आक्रोशित किसानों ने पोहरी चौराहे पर चक्का जाम जैसी स्थिति पैदा कर दी, जिससे आवागमन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।
  
किसानों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण टोकन वितरण में भारी अनियमितता हुई है। किसान महाराज सिंह धाकड़ ने कहा की  हम सुबह 7 बजे पहुँचे तो बताया गया कि 500 से अधिक कूपन तो पहले ही बांट दिए। आखिर किसको दिए गए। किसान कल्लू शाक्य ने कहा किसानों को लाइन में लगना पड़ा, लेकिन कुछ लोगों ने पहले ही कूपन ले लिए। यह साफ गड़बड़ी है, हमें खाद चाहिए कोरी बातें नहीं।"
किसान संतोष धाकड़ बोले की खाद के लिए दिनभर चक्कर लगा रहे हैं, फिर भी नहीं मिल रही है। प्रशासन ध्यान दे, वरना आंदोलन तेज होगा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि खाद की उपलब्धता और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
एसडीएम, तहसीलदार और टीआई पहुँचे मौके पर
सूचना मिलते ही एसडीएम अनुपम शर्मा, तहसीलदार निशा भारद्वाज एवं टीआई नरेंद्र सिंह कुशवाहा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देकर जाम हटवाया।
एसडीएम अनुपम शर्मा ने कहा कि
"सुबह 5 बजे से लाइन में लगे किसानों को प्राथमिकता पर कूपन बांटे गए हैं। जल्द ही खाद उपलब्ध करा दी जाएगी, किसी किसान को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।"
खाद संकट गहराने से किसान परेशान
क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खाद की किल्लत बनी हुई है। किसान बुवाई के महत्वपूर्ण समय में खाद की अनुपलब्धता से चिंतित और परेशान हैं। किसानों का कहना है कि जब तक मांग के मुताबिक खाद उपलब्ध नहीं होती, उनकी फसलें प्रभावित होंगी और नुकसान होगा।
किसान संतोष धाकड़ बोले की खाद के लिए दिनभर चक्कर लगा रहे हैं, फिर भी नहीं मिल रही है। प्रशासन ध्यान दे, वरना आंदोलन तेज होगा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि खाद की उपलब्धता और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
एसडीएम, तहसीलदार और टीआई पहुँचे मौके पर
सूचना मिलते ही एसडीएम अनुपम शर्मा, तहसीलदार निशा भारद्वाज एवं टीआई नरेंद्र सिंह कुशवाहा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देकर जाम हटवाया।
एसडीएम अनुपम शर्मा ने कहा कि
"सुबह 5 बजे से लाइन में लगे किसानों को प्राथमिकता पर कूपन बांटे गए हैं। जल्द ही खाद उपलब्ध करा दी जाएगी, किसी किसान को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।"
खाद संकट गहराने से किसान परेशान
क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खाद की किल्लत बनी हुई है। किसान बुवाई के महत्वपूर्ण समय में खाद की अनुपलब्धता से चिंतित और परेशान हैं। किसानों का कहना है कि जब तक मांग के मुताबिक खाद उपलब्ध नहीं होती, उनकी फसलें प्रभावित होंगी और नुकसान होगा।
