खाद लेने निकले युवको को ट्रक ने कुचला, 22 साल के भरत की मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा मे स्थित फतेहपुर चौराहे पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खाद लेने जा रहे युवको की बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने उडा दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि इस घटना में 1 युवक की मौत हो गई वही 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवको को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गुड़ा गांव के 22 वर्षीय भरत पाल, विशाल उम्र 20 साल और ईटमा के जंडेल पाल उम्र 20 बुधवार सुबह करीब 4 बजे लुधावली स्थित खाद गोदाम जा रहे थे। फतेहपुर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि भरत पाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।