Shivpuri News: सपना पाल आत्महत्या काण्ड, पडौसी ही करता था परेशान इसलिए फांसी पर लटकी थी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बीते 28 सितंबर को सिटी कोतवाली सीमा में खुडा क्षेत्र में सीएमओ कोठी के पीछे खाली पडी रेलवे की जमीन पर दर्पण कॉलोनी में निवास करने वाली सपना पाल उम्र 22 की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी।

सपना की लाश ब्लू कलर की लाइलोन की रस्सी से लटकी मिली थी और पेड़ पर ही उसका पीले कलर का दुपट्टा लटका मिला था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सपना के गांव का रहने वाले रोहित गुर्जर पुत्र जंडेल गुर्जर उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि रोहित गुर्जर सपना काफी दिनो से परेशान करता। इसी कारण सपना पाल ने रोहित से परेशान होकर यह कदम उठाया था। पुलिस ने आरोपी रोहित गुर्जर पर सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक  572/25 धारा 108 बीएनएस का कायम कर लिया हैं।