Shivpuri News: करोड़पति करने का सपना बेचकर शिवपुरी जिले के करोडो रूपए समेटकर GT कंपनी फरार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस नगर में रेलवे स्टेशन रोड व लुकवासा में पिछले 6 माह से एक जीटी नाम की कंपनी लोगों को तीन माह में पैसा डबल करने के झांसा देकर पैसा जमा करा रही थी। इतना ही नहीं अगर कोई एजेंट के तौर पर दूसरे व्यक्ति का पैसा जमा करवाएगा तो उसे 25 फीसदी कमीशन अलग से मिलेगा।

इसी फेर में गांव के कई भोले-भाले लोग इस कंपनी के जाल में फंस गए और कंपनी ने सैकड़ों लोगों का लाखों रुपए जमा किया और बुधवार को यह कंपनी कोलारस व लुकवासा से अपने कार्यालय बंद कर फरार हो गई। हालांकि अभी किसी ने इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पर सोशल मीडिया पर यह मामला काफी उछाला जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक 6 माह पहले जीटी कंपनी का कार्यालय रोड में रेलवे स्टेशन रोड कोलारस य खोला मुताबिक एकमुश्त राशि जमा कराने पर 3 से 4 माह के अंदर वह पैसा डबल होने का प्रलोभन लोगों को दिया गया। इसमें चेन सिस्टम से लोगों को जोड़ा गया और उनका  पैसा इस कंपनी में जमा कराया गया,बताया जा रहा है कि कंपनी के प्लान बिना कुछ करे करोड़पति बनाने का सपना वाले थे। लालच मे लोग जुड़ गए और लालच मे आकर अपना पैसा डूबा गया। जीटी कंपनी के एजेंट अब फरार हो चुक है कंपनी ने अपना विड्रॉल ऑप्शन बंद कर दिया है,इस कारण लोगों मे हड़कंप मच गया है। इस कंपनी मे पैसा लगाने वाले वह लोग अधिक परेशान हो रहे है जिनका पैसा निकल आया था और वह मुनाफे में चल रहे थे,कंपनी के विड्रॉल आपशन बंद होते ही उनका करोड़पति बनने का सपना टूट गया है।

कोलारस स्थित जीटी कंपनी का कार्यालय जो बुधवार हो गया बंद
कंपनी ने स्कीम दी थी कि जो भी उनकी कंपनी में किसी दूसरे व्यक्ति का पैसा जमा कराएगा, उसको अलग से 25 फीसदी कमीशन दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कंपनी के जाल में एक हजार से अधिक लोग कोलारस व उसके आसपास के जुड़ गए और लुकवासा में इसमें अलग से लोग जुड़े है।

जब कंपनी को लाखों रुपए की राशि एक साथ प्राप्त हो गई तो वह कोलारस व लुकवासा से भाग गई। बुधवार को जीटी कंपनी के कार्यालयों में ताले लटक गए और लोगों का पैसा भी कंपनी के पास फंसा रह गया। जिन लोगों ने इस कंपनी में पैसे जमा किए है, अब उनके बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है,ऐसा नहीं है कि शिवपुरी में कोलारस विधानसभा मे कंपनी का काम हुआ था,पूरे शिवपुरी जिले में कंपनी की आईडी से लॉगिन हुआ था और पैसे का आदान प्रदान हुआ है। कंपनी कहां से संचालित थी और इसको कौन चला रहा था सब हवा में है। जीटी कंपनी पूरे देश में अपना कारोबार कर रही थी।

माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम मामला सुनने में आया है। अगर हमारे पास कोई शिकायत लेकर आएगा तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रवि चौहान, टीआई, कोलारस।