शिवपुरी। शिवपुरी देहात थाना अंतर्गत ग्राम रायश्री में बुधवार को एक ग्रामीण का शव श्मशान घाट के पास पड़ा हुआ मिला। छानबीन के बाद पुलिस ने ग्रामीण की पत्नी, साली और साली के प्रेमी के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रायश्री निवासी राकेश जाटव पुत्र सूखाराम जाटव उम्र 43 साल निवासी रायश्री का शव श्मशान घाट के पास पड़ा मिला। ग्रामीण की सूचना पर परिजन ने मौके पर जाकर शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर लिया पीएम करवाया। मृतक के गले और सिर में चोट के निशान थे।
मृतक के छोटे भाई लखन जाटव व कन्हैया जाटव ने बताया कि मृतक राकेश की साली फूलवती अवैध रूप से गांव में शराब बेचती थी। राकेश ने फूलवती से पीने के लिए शराब मांगी, जिस पर उसने मना कर दिया। इस पर राकेश का फूलवती व उसके प्रेमी भरत यादव से झगड़ा हो गया। राकेश ने फूलवती को धमकी दी कि वह अब शराब बेचकर बताए।
वहीं फूलवती और भरत सहित राकेश की पत्नी पारस ने मिलकर राकेश को मारने की धमकी दी थी। सुबह राकेश का शव श्मशान घाट के पास पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पत्नी पारस जाटव, साली फूलवती व साली का प्रेमी भरत यादव के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इनका कहना हैं
झगड़े की बात सही है, परंतु बताया जा रहा है कि यह झगड़ा दो दिन पहले हुआ था, न कि कल। हालांकि हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
जितेंद्र मावई, थाना प्रभारी देहात।
  
जानकारी के अनुसार ग्राम रायश्री निवासी राकेश जाटव पुत्र सूखाराम जाटव उम्र 43 साल निवासी रायश्री का शव श्मशान घाट के पास पड़ा मिला। ग्रामीण की सूचना पर परिजन ने मौके पर जाकर शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर लिया पीएम करवाया। मृतक के गले और सिर में चोट के निशान थे।
मृतक के छोटे भाई लखन जाटव व कन्हैया जाटव ने बताया कि मृतक राकेश की साली फूलवती अवैध रूप से गांव में शराब बेचती थी। राकेश ने फूलवती से पीने के लिए शराब मांगी, जिस पर उसने मना कर दिया। इस पर राकेश का फूलवती व उसके प्रेमी भरत यादव से झगड़ा हो गया। राकेश ने फूलवती को धमकी दी कि वह अब शराब बेचकर बताए।
वहीं फूलवती और भरत सहित राकेश की पत्नी पारस ने मिलकर राकेश को मारने की धमकी दी थी। सुबह राकेश का शव श्मशान घाट के पास पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पत्नी पारस जाटव, साली फूलवती व साली का प्रेमी भरत यादव के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इनका कहना हैं
झगड़े की बात सही है, परंतु बताया जा रहा है कि यह झगड़ा दो दिन पहले हुआ था, न कि कल। हालांकि हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
जितेंद्र मावई, थाना प्रभारी देहात।
