शिवपुरी। शिवपुरी जिले में इस साल की बारिश ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। चक्रवर्ती तूफान मौंथा के कारण जहां शिवपुरी जिले के पिछले 5 दिनो से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पिछले 5 दिन से सूर्यदेव अवकाश पर चले गए है। जिससे पारा लुढ़क गया,शीतलहर चलने के कारण लोगों के गर्म कपड़े निकल गए है। वही मौंथा के कारण हुई बारिश से शिवपुरी जिले के बारिश का आंकड़ा बढ़ गया जिससे पिछले 13 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 
बंगाल की खाड़ी से उपजा मौंथा तूफान से शिवपुरी जिले में पांच दिनों से मौसम खराब है। भारी बारिश के यलो अलर्ट के बीच 48 घंटे में 38.60 मिमी औसत पानी बरस गया है। इसी के साथ शिवपुरी जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 1480.04 मिमी पहुंचते ही 13 सालों में रिकार्ड बारिश दर्ज हो गई है। इस साल 2025 में बीते 12 सालों की तुलना में सबसे अधिक बारिश दर्ज हो गई है।
भू-अभिलेख शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 8 बजे तक बीते 48 घंटे में 38.60 मिमी औसत बारिश दर्ज की है। इसी के साथ जिले में कुल 1480.04 मिमी औसत बारिश दर्ज हो चुकी है। यह 13 सालों में रिकार्ड बारिश के रूप में दर्ज हो गई है, इससे पहले साल 2021 में कुल 1452.90 मिमी औसत बारिश हुई थी। वही इस वर्ष के बारिश के मप्र के आंकड़ों पर नजर डाले तो पूरे मप्र में श्योपुर जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है वही शिवपुरी जिले का दूसरे नंबर पर है और गुना जिला तीसरे नंबर पर बारिश के आंकड़ों पर दर्ज किया गया है।
साल 2021 की तुलना में इस साल 27.14 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 2024 की तुलना में इस साल 188.20 मिमी औसत बारिश ज्यादा हुई है। बता दें कि बारिश होने से जिले में धान व मक्का फसल में नुकसान हो गया है। गेहूं व चना की बोवनी प्रभावित हो गई है। हालांकि सरसों फसल के लिए बारिश फायदेमंद है।
नरवर में सबसे ज्यादा औसत की 226% बारिश
शिवपुरी जिले में इस बार सामान्य औसत की 181.31% बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक नरवर तहसील में औसत की 226.06% बारिश हुई है। नरवर के बाद बदरवास, पोहरी, करैरा कोलारस में 1600 से लेकर 1500 मिमी के हेरफेर में बारिश दर्ज है। जबकि पिछोर व खनियाधाना में अन्य तहसीलों से कम बारिश है।
  
बंगाल की खाड़ी से उपजा मौंथा तूफान से शिवपुरी जिले में पांच दिनों से मौसम खराब है। भारी बारिश के यलो अलर्ट के बीच 48 घंटे में 38.60 मिमी औसत पानी बरस गया है। इसी के साथ शिवपुरी जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 1480.04 मिमी पहुंचते ही 13 सालों में रिकार्ड बारिश दर्ज हो गई है। इस साल 2025 में बीते 12 सालों की तुलना में सबसे अधिक बारिश दर्ज हो गई है।
भू-अभिलेख शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 8 बजे तक बीते 48 घंटे में 38.60 मिमी औसत बारिश दर्ज की है। इसी के साथ जिले में कुल 1480.04 मिमी औसत बारिश दर्ज हो चुकी है। यह 13 सालों में रिकार्ड बारिश के रूप में दर्ज हो गई है, इससे पहले साल 2021 में कुल 1452.90 मिमी औसत बारिश हुई थी। वही इस वर्ष के बारिश के मप्र के आंकड़ों पर नजर डाले तो पूरे मप्र में श्योपुर जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है वही शिवपुरी जिले का दूसरे नंबर पर है और गुना जिला तीसरे नंबर पर बारिश के आंकड़ों पर दर्ज किया गया है।
साल 2021 की तुलना में इस साल 27.14 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 2024 की तुलना में इस साल 188.20 मिमी औसत बारिश ज्यादा हुई है। बता दें कि बारिश होने से जिले में धान व मक्का फसल में नुकसान हो गया है। गेहूं व चना की बोवनी प्रभावित हो गई है। हालांकि सरसों फसल के लिए बारिश फायदेमंद है।
नरवर में सबसे ज्यादा औसत की 226% बारिश
शिवपुरी जिले में इस बार सामान्य औसत की 181.31% बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक नरवर तहसील में औसत की 226.06% बारिश हुई है। नरवर के बाद बदरवास, पोहरी, करैरा कोलारस में 1600 से लेकर 1500 मिमी के हेरफेर में बारिश दर्ज है। जबकि पिछोर व खनियाधाना में अन्य तहसीलों से कम बारिश है।
