शिवपुरी ट्रक ड्रायवर को मरणासन्न कर लूटे बाइक सवारो ने 1 लाख 33 हजार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र में झांसी रोड स्थित नॉन कोल्हू की पुलिया के पास गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर पर पत्थर पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके पास रखे 1 लाख 33 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक खराब होने पर सड़क किनारे रुका था ड्राइवर
जानकारी के अनुसार, ट्रक मालिक अबरार खान का ट्रक झांसी से मूंगफली भरकर शिवपुरी आ रहा था। रास्ते में ट्रक खराब होने पर ड्राइवर हेमराज सोनी ने ट्रक रोक दिया था। जब वह मैकेनिक को लेकर लौटा, तो उसे ट्रक का क्लीनर नीरज जोशी भागता हुआ दिखाई दिया।

बाइक सवार बदमाशों ने मांगी माचिस
क्लीनर नीरज जोशी ने बताया कि वह ट्रक के केबिन में बैठा था और ड्राइवर हेमराज सोनी ट्रक से नीचे उतरकर धूम्रपान कर रहा था।उसी दौरान दो-तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए और ड्राइवर से माचिस मांगी।इस दौरान उन्होंने ड्राइवर की जेब में रखे पैसे देख लिए। पैसे छीनने के लिए बदमाशों ने ड्राइवर से मारपीट की और उसके सिर पर पत्थर पटक दिया, फिर जेब से रुपए लेकर भाग गए।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी संजय चतुर्वेदी और देहात थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू कर दी।पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। साथ ही पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश या साजिश से जुड़ा मामला मानकर भी जांच कर रही है।