संदिग्ध परिस्थितियों में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप- Shivpuri News

NEWS ROOM
रन्नौद।
खबर जिले के रन्नौद क्षेत्र के ग्राम दीवान की बामौर से आ रही है। जहां बीते रोज राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के बाद वन विभाग में हडकंप मच गया। इस मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोर को अपने साथ लेकर आए। जहां मोर का पीएम कर मोर की मौत के कारण जानने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत दीवान की बामौर में अज्ञात कारणों के चलते राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां मौर की लाश को देखकर विभाग के अधिकारीयों में हडकंप मच गया।

इस हादसे को गांव के लोग हत्या बता रहे है। ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला है। ससे पहले भी खरेह रेंज में एक मोर की मौत के बाद इस मोर को बिना पीएम के दफनाने का मामला सामने आया था। मामला सामने आने के बाद रेंजर कृतिका शुक्ला ने इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही। परंतु आज दिनांक तक कुछ भी पता नहीं चल सका है।

बताया जा रहा है कि मोर की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोर की लाश को अपने साथ कोलारस लेकर आए है। जहां डॉक्टर ने पीएम कर वन महकमे को सौप दिया। उसके बाद विभाग के कर्मचारीयों ने इस मोर का अंतिम संस्कार किया।