पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के नई बस्ती क्षेत्र से आ रही है। जहां चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना पडौसियों ने मकान मालिक को दी। जहां पीडित ने तत्काल पुलिस थाने मेें इस मामले की शिकायत की। जहां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र लोधी निवासी गूगर का पिछोर की नई बस्ती में मकान है। बीते कुछ दिनों पूर्व सुरेन्द्र लोधी के पिताजी का निधन हो गया था। जिसके चलते पूरा परिवार गांव में तेरवी तक के लिए चला गया था। घर सूना था जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में रखे डेढ लाख रूपए नगद सहित लगभग 5 लाख रूपए का माल पार कर दिया।
घर का ताला टूटा देखकर पास के ही लोगों ने इस मामले की सूचना सुरेन्द्र को दी। सुरेन्द्र मौके पर पहुंचा और तत्काल पूलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि वह जल्द ही चोरों को पकड लेंगे।