SHIVPURI NEWS - करैरा बगीचा सरकार,भागवत चल रही थी बिजली गिरी और शिखर में समा गई

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा नगर में मौजूद बगीचा सरकार हनुमान मंदिर प्रांगण में आज चमत्कार देखने को मिला। मंदिर में आज 50 से अधिक लोग मौजूद थे,मंदिर पर भागवत का मूल पाठ चल रहा था। तभी अचानक से तेज बारिश होने लगी,तेज बारिश के कारण राम मंदिर की शिखर पर आकाशीय बिजली गिरी ओर उसमे समा गई,लेकिन प्रभु की कृपा से कोई भी जनहानि नहीं हुई,लेकिन इस आकाशीय गाज से शिखर अवश्य छतिग्रस्त हो गया।

"बेगी हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होय हमारो" का हिंदी में अर्थ है: "हे हनुमान महाप्रभु, मेरे (या हमारे) जो भी संकट हों, आप उन्हें शीघ्र ही दूर करें।" इसी प्रकार आज करैरा में विराजमान हमारे बगीचा सरकार हनुमान जी ने सभी भक्तों के संकट को हर लिया। यह किसी चमत्कार से कम नहीं हैं,यह आकाशीय बिजली तब गिरी जब बगीचा सरकार हनुमान मंदिर करैरा में 50 से भी अधिक लोग मौजूद थे। मंदिर में भागवत जी का मूल पाठ चल रहा था। बारिश तेज हुई और आकाशीय बिजली सीधे राम मंदिर के शिखर पर जा गिरी और उसमे समा गई। इस घटना में शिखर अवश्य छतिग्रस्त हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।