SHIVPURI NEWS - शिक्षक की पत्नी का बलात्कार,आरोपी युवक मायके की ओर से था रिश्तेदार

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा मे निवास करने वाली एक शिक्षक की पत्नी का बलात्कार उसके मायके के रिश्तेदार ने कर दिया। शिक्षक की वाइफ घर पर अकेली थी,मौके का फायदा उठाकर युवक ने यह कुकृत्य कर दिया। अमोला थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक 24 साल की विवाहिता ने अमोला थाने में  रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि शिक्षक पति व तीन साल की बेटी के संग ससुराल से अलग रहती हूं। मायके का रहने वाला राकेश पाल से मेरी बातचीत होती थी। मैं अपनी तीन साल की बेटी के संग घर पर अकेली थी। पति नौकरी पर गए थे।

उसी दिन शाम 6 बजे राकेश पाल आया और बोला कि मैं यहीं से निकल रहा था, इसलिए आ गया। परिचय होने के नाते राकेश को घर पर बिठा लिया। लेकिन राकेश ने अकेला देखकर घर का दरवाजा बंद कर दिया। बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर राकेश ने मेरे संग जबरदस्ती गलत काम किया। उसके बाद वहां से चला गया। डर की वजह से किसी को यह बात नहीं बताई। पति नौकरी से लौटे तो सारी घटना बता दी।