भारतीय समाज सेवा समिति ने लगाया चौथी बार रक्तदान शिविर, रक्तवीरों का हुआ सम्मान- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
जिले के कोलारस अनुविभाग के नगर परिषद रन्नौद में भारतीय समाज सेवा समिति ने कल चौथी बार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में रक्तदान के बाद रक्तवीरों का सम्मान किया गया।

जानकारी के अनुसार नगर रन्नौद में भारतीय समाज सेवा समिति द्धारा चौथीबार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्राम आइडिया टावर के समीप किया गया। जिसमें गर से करीब आधा सैकड़ा लोगों ने रक्तदान किया गया।

समिति के सदस्यों ने बताया हैं इस मौके पर जो रक्तदाता जिन्होंने पिछले साल में रक्तदान किया था,उनको समिति के द्वारा सम्मान स्वरूप शील्ड प्रदान की गई इसके साथ नगर के सभी पत्रकारों को श्रीफल शॉल से सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आकाश यादव मेडिकल ऑफिसर रन्नौद द्वारा की गई सभी रक्त दाताओं को शील्ड प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया,डॉ यादव ने बताया है कि रक्तदान करने से हम उन लोगों की जान बचा सकते हैं जो आपातकाल स्थिति में दुर्घटना होकर हॉस्पिटल में पहुंचते हैं।

इससे आपके द्वारा किया हुआ रक्तदान कई लोगों की जिंदगियां बचाता है नगर के सभी लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है और एक नया खून का संचार होता है इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।। डॉ आकाश यादव,ब्लड बैंक प्रभारी शिवपुरी नारायण हरि,श्रीराम कटारे,कांति शर्मा,लाखन धाकड़ उपस्थित रहे।