पोहरी। बड़ी खबर जिले के पोहरी क्षेत्र से आ रही है। जहां राज्यमंत्री सुरेश धाकड के क्षेत्र में पीडीएस का बडा घोटाला सामने आया है। जिसमें पीडीएस माफियाओं ने पीडीएस के माल को खुर्द बुर्द कर दिया। इस मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने एसडीएम राजन नाडिया से की। जहां एसडीएम ने इस मामले की जांच की और जांच के बात तीन कंट्रोल के सेल्समैनों पर कार्यवाही करते हुए 10 10 हजार का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही इन तीनों कंट्रोल संचालकों के अमानत राशि राजसात करने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार पोहरी विकासखण्ड की उचित मूल्य की दुकानों पर नबंबर माह के वितरण की समीक्षा की गई तो सामने आया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान श्रीपुरा ने दिनांक 25 नबंबर तक मात्र 19 प्रतिशत ही खाद्यान वितरित किया गया। जिसपर एसडीएम ने इस दुकान के विक्रेता ब्रजेश कुशवाह को नोटिस जारी कर जबाब मांगा। परंतु उनकी और से कोई जबाब नहीं दिया गया। जिसके चलते एसडीएम ने इनपर कार्यवाही करते हुए 10 हजार का जुर्माना और अमानत राशि को राजसात करने का आदेश जारी किया।
इसी के साथ दूसरी कार्यवाही ग्राम खरई जालिम में की गई है। जहां विकासखण्ड की उचित मूल्य की दुकानों पर नबंबर माह के वितरण की समीक्षा की गई तो सामने आया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान खरई जालिम ने दिनांक 25 नबंबर तक मात्र 1 प्रतिशत ही खाद्यान वितरित किया गया। जिसपर एसडीएम ने इस दुकान के विक्रेता संजय रावत को नोटिस जारी कर जबाब मांगा। परंतु उनकी और से कोई जबाब नहीं दिया गया। जिसके चलते एसडीएम ने इनपर कार्यवाही करते हुए 10 हजार का जुर्माना और अमानत राशि को राजसात करने का आदेश जारी किया।
इसके साथ ही तीसरी कार्यवाही ग्राम धौरिया में की गई। जहां पर नबंबर माह के वितरण की समीक्षा की गई तो सामने आया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान श्रीपुरा ने दिनांक 25 नबंबर तक मात्र 15 प्रतिशत ही खाद्यान वितरित किया गया। जिसपर एसडीएम ने इस दुकान के विक्रेता विनोद शर्मा को नोटिस जारी कर जबाब मांगा। परंतु उनकी और से कोई जबाब नहीं दिया गया। जिसके चलते एसडीएम ने इनपर कार्यवाही करते हुए 10 हजार का जुर्माना और अमानत राशि को राजसात करने का आदेश जारी किया। लगातार एक के बाद एक तीन कंट्रोल माफियाओं पर हुई कार्यवाही से माफियाओं में हडकंप मच गया है।