शिवपुरी की निधि खंडेलवाल ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में लहराया परचम- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नगर के लिए बड़े गर्व का विषय है यहां की बेटी निधि खंडेलवाल ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से B.A.L-Lb.ऑनर्स की उपाधि प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया हैं

दिल्ली में आयोजित कन्वोकेशन कार्यक्रम में भारत के चीफ जस्टिस, दिल्ली हाई कोई के चीफ जस्टिस, दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आदि की मुख्य आतिथ्य में निधि खंडेलवाल को डिग्री प्रदान की गई। जैसा की विधित है एनएलयू दिल्ली देश का एक प्रतिष्ठित विधि संस्थान है और इसमें कड़ी मेहनत के पश्चात परीक्षा के माध्यम से प्रवेश चयन किया जाता है।

निधि खंडेलवाल ने कड़ी मेहनत के पश्चात चयन प्रक्रिया में भाग लेकर अपना प्रवेश कराया तथा लगातार 5 वर्षों तक उत्कृष्ट ग्रेड प्राप्त करते हुए यह उपाधि हासिल की। निधि खंडेलवाल प्रोफेसर एसएस खेड़ेलवाल प्राध्यापक वाणिज्य शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी एवं श्रीमती बिना खंडेलवाल की सुपुत्री हैं। प्रारंभ से ही यह पढ़ाई में अव्वल रही हैं।

विधि संस्थान में पढ़ाई के दौरान ही इनका प्लेसमेंट कॉरपोरेट सेक्टर की ए टी यर फर्म हो गया था। अब यह उसी फर्म में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। निधि खंडेलवाल की इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों मित्रों तथा शहर वासियों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।