सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के NCC कैडेट्स ने दी जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आज सी.डी. एस. विपिन रावत की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने दो मिनिट का मौन धारण कर एवं विद्यालय के प्रबंधक पवन शर्मा एवं प्राचार्य उमाशंकर भार्गव ने पुष्पचक्र अर्पित कर एन.सी.सी. कैडेट्स के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर कैडेट दीपराज सिंह चौहान ने स्वरचित श्रद्धांजलि कविता प्रस्तुत की साथ ही सभी कैडेट्स ने पुष्प अर्पित किए। इस श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए पवन शर्मा ने सेनानायक रावत के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

यह श्रद्धांजलि सभा 35 बटालियन शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह के निर्देशन तथा सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के एन सी सी केयरटेकर नंदकिशोर शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।