शिवपुरी। जिले में इन दिनोंं सट्टे का कारोबार अपने पूरे चरम पर है। पुलिस अधीक्षक इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारीयों को कडी हिदायत दे चुके है। परंतु थाना प्रभारीयों की मिली भगत से हालात यह है कि पूरे जिले में सट्टा अपने पूरे चरम पर है। बताया जा रहा है कि फिजीकल क्षेत्र का सट्टा किंग अब अपना कारोबार पूरे जिले में जमाने की जुगत मेे है। जिसके चलते यह वह क्षेत्र खोज रहा है जहां उसकी सेंटिंग के थाना प्रभारी जमें है।
जीं हा हम बात कर रहे है फिजीकल थाना क्षेत्र के सट्टा किंग जुगल खचेरा की। जो हमेशा से सट्टे के रट्टे के चलते सुर्खियां बटौरता रहा है। यह वह सट्टा किंग है जिसके ठिकाने पर फिजीकल पुलिस तो नहीं पहुंच सकी। परंतु इस मामले की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक मो यूसूफ कुरैर्शी पहुंचे और कमलागंज स्थिति जुगल खचेरा के घर पर छापेमार कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस को लाखों रूपए नगद सहित अवैध हथियार मिले।
जिसपर से पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजकर उसके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही को अंजाम दिया। परंतु कहते है ना कि राजनीति में पैसा हो तो सब सही है और राजनीति की दम पर उक्त सट्टा किंग ने अपना जिला बदर की कार्यवाही को हटवा लिया। तब तक पुलिस अधीक्षक का भी ट्रासंफर हो गया और सट्टा किंग ने अपनी जडे फिर से जमाना प्रारंभ कर दी।
सट्टा किंग खेचरा ने सबसे पहले अपनी जडें अपने थाना क्षेत्र यानी फिजीकल में जमाई उसके बाद उसने कोलारस और अब अपनी जडें देहात थाना क्षेत्र में भी जमा ली है। हालात यह है कि देहात थाना क्षेत्र में खचेरा के गुुर्गे खुलेआम काउण्टर लगाकर सट्टे की पर्चियां काट रहे है।
परंतु क्या मजाल है कि पुलिस इस तक पहुंच सके। बताया जा रहा है कि मात्र देहात थाना क्षेत्र में ही सिकंदर के साथ मिलकर खचेरा लगभग 4 से 5 काउण्टर चला रहा है। अब पुलिस का खचेरा से अनैतिक गठबंधन समझ से परे है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।