कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बायपास से आ रही है। जहां एक बाइक सवार को अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस निवासी चंदू आदिवासी पिता सुरेंन्र्द आदिवासी उम्र 18 साल अपनी बाइक से मानकपुर से अपनी बहन से मिलने के बाद अपने घर इमलाउदी जा रहा था तभी कोलारस बायपास पर समाने से आ रहे तेज रफ्तार टैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।